बरेली के राजेंद्र नगर में VLCC स्कूल ऑफ अकैडमी की ओपनिंग हो गई है, जहां ब्यूटीशियन, मेकअप आर्टिस्ट, नेल एक्सटेंशन और हेयरकट जैसे प्रोफेशनल कोर्स सिखाए जाएंगे। 2-3 महीने के शॉर्ट कोर्स से लेकर 6 महीने व 1 साल के एडवांस कोर्स तक विकल्प उपलब्ध हैं। किफायती फीस, फाइनेंस सुविधा और इंटरनेशनल सर्टिफिकेट के साथ बाहर से आई फैकल्टी ट्रेनिंग देगी।