बरेली: राजेंद्र नगर में खुला VLCC स्कूल ऑफ अकैडमी, अब मेकअप और ब्यूटी कोर्स शहर में ही सीखें
बरेली के राजेंद्र नगर में VLCC स्कूल ऑफ अकैडमी की ओपनिंग हो गई है, जहां ब्यूटीशियन, मेकअप आर्टिस्ट, नेल एक्सटेंशन और हेयरकट जैसे प्रोफेशनल कोर्स सिखाए जाएंगे। 2-3 महीने के शॉर्ट कोर्स से लेकर 6 महीने व 1 साल के एडवांस कोर्स तक विकल्प उपलब्ध हैं। किफायती फीस, फाइनेंस सुविधा और इंटरनेशनल सर्टिफिकेट के साथ बाहर से आई फैकल्टी ट्रेनिंग देगी।