सहदेई बुजुर्ग: गनियारी कटाव पीड़ितों के समर्थन में विधायक प्रतिमा कुमारी का धरना, यातायात जाम
सहदेई बुजुर्ग प्रखंड के नयागांव पश्चिम पंचायत अंतर्गत गनियारी गांव में कटाव से प्रभावित परिवारों के समर्थन में सोमवार को महनार की कांग्रेस विधायक प्रतिमा कुमारी ने हाजीपुर–महनार मुख्य मार्ग (एनएच 122 बी) पर धरना दिया।जानकारी के अनुसार, दोपहर करीब 2 बजे विधायक प्रतिमा कुमारी गनियारी पहुंचीं और वहां प्रभावित परिवारों से मुलाकात की।