गोपालगंज: विधानसभा चुनाव को लेकर थाना चौक से सीआरपीएफ जवानों के साथ पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, भयमुक्त मतदान का दिया संदेश
विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद आदर्श आचार संहिता लागू होते ही जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। इसी क्रम में बुधवार की शाम नगर थाना पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने संयुक्त रूप से शहर में फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च का उद्देश्य मतदाताओं में विश्वास बहाल करना और भयमुक्त वातावरण में मतदान सुनिश्चित कराना था।