तराना: तराना विधायक महेश परमार ने कायथा गांव में गंगाराम अकेला की माताजी के निधन पर शोक व्यक्त किया
Tarana, Ujjain | Nov 29, 2025 पूरा मामला इस प्रकार है शनिवार दोपहर 3:00 बजे समाचार प्राप्त हुआ कि तराना विधायक महेश परमार ने गांव कायथा में गंगाराम जी अकेला की माताजी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की। एवं भगवान से प्रार्थना की दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें।