बेंगाबाद: बेंगाबाद के गमतरिया में पारिवारिक विवाद से बवाल, एक ही परिवार के 4 सदस्य घायल, अस्पताल में इलाज जारी
बेंगाबाद थाना क्षेत्र के गमतरिया टोला बुढ़ियाढा निवासी बैजनाथ महतो समेत उनके परिवार के चार लोगों को गोतिया लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया। सभी का इलाज रविवार को 12 बजे सदर अस्पताल में चल रहा था। घायलो में बैजनाथ महतो के अलावा इनका पोता बजरंगी कुमार, शांति देवी, उर्मिला देवी और एक अन्य शामिल है।