जिला नगर योजनाकार नारनौल की टीम आज मंगलवार 3:00 बजे नारनौल में नजदीक नीरपुर बस स्टेन्ड के पास पटीकरा व नीरपुर में लगभग 05 एकड भूमि में बनी अवैध कालोनी मे तोड़फोड़ की कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में लगभग 05 एकड़ भूमि में 30 डीपीसी व 6 चारदीवारी के साथ- साथ सभी रोड नेटवर्क उखाड़ दिये गये।