करौली जिला कलेक्टर नीलाभ सक्सेना ने 8 जनवरी गुरूवार को जिले के विभिन्न स्वास्थ्य एवं प्रशासनिक संस्थानों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। DM सक्सेना ने सब सेंटर कल्याणी, आयुष्मान आरोग्य मंदिर अतेवा, राजकीय पशु चिकित्सालय अतेवा, सब सेंटर अतेवा एवं उपतहसील कैलादेवी का अवलोकन किया। व सुधार के निर्देश दिए।