गुण्डरदेही: SDM प्रतिमा ठाकरे झा ने अपने बच्चे के जन्म दिवस पर पीएम श्री स्कूल के बच्चों के साथ केक काटकर उन्हें न्योता भोज खिलाया
गुण्डरदेही एसडीएम प्रतिमा ठाकरे झा ने आज अपने बच्चे आर्यमन झा के जन्म दिवस को खास तरीके से मनाया उन्होंने इस खास पल को गुण्डरदेही के पीएम श्री स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों के साथ केक काटकर उन्हें न्योता भोज भी खिलाया, उन्होंने बताया कि स्कूल के सभी बच्चे मेरे अपने बच्चे जैसे ही हैं इस दौरान अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।