देवसर क्षेत्र में देवसर बाजार में अचानक आधा सैकड़ा दुकानों के शटर गिरने से सनसनी फैल गई। यह कदम बैढ़न में खाद्य सुरक्षा विभाग की उड़नदस्ता टीम की संभावित दबिश की खबर के कारण हड़कंप मच गया। सुबह से शाम तक बाजार में सन्नाटा रहा। किराने की दुकानों, मिठाई, इलेक्ट्रॉनिक और कपड़ों की दुकानों के साथ होटल एवं अन्य प्रतिष्ठान भी बंद रहे।