सिवनी मालवा: भावांतर योजना के विरोध में किसानों ने निकाली शव यात्रा, सिवनी मालवा में विधायक निवास पर किया पुतला दहन
सिवनी मालवा नगर में मंगलवार दोपहर लगभग 1 बजे किसानों ने भावांतर योजना के विरोध में प्रदर्शन किया। तवा कॉलोनी क्षेत्र से शुरू हुए विरोध प्रदर्शन में किसानों ने भावांतर योजना की शव यात्रा निकाली। शव यात्रा ग्राम बघवाड़ा स्थित विधायक निवास तक पहुंची, जहां योजना के पुतले का दहन किया। वही यात्रा में सिवनी मालवा तहसील क्षेत्र के कई किसान शामिल हुए। प्रदर्शन के दौर