नूरपुर: MLA अरनबीर निक्का ने सुलयाली में दंगल और कम्युनिटी हाल के लिए 20 लाख की राशि दी, सांसद ने भी की 20 लाख की घोषणा
Nurpur, Kangra | Nov 2, 2025 नूरपुर विधायक रणबीर सिंह निक्का ने रविवार 1 बजे कहा कि सुलयाली के दंगल और सामुदायिक भवन के लिए उन्होंने 20 लाख रुपये दिए थे वहीं अब सांसद राजीव भारद्वाज द्वारा भी 20 लाख रुपये सांसद निधि से देने का एलान किया है।इससे क्षेत्रवासियों को जहां शादी विवाह जैसे शुभकार्यों की सुबिधा मिलेगी वहीं युवाओं के लिए दंगल के लिए मैट की सुबिधा मिलेगी।