खुरई: पुलिस ने घोरट रोड पर बाइक सवार ससुर-दामाद से 1.300 किलो गांजा किया जब्त, मामला दर्ज
Khurai, Sagar | Oct 31, 2025 शुक्रवार शाम लगभग 5 बजे शहरी थाना प्रभारी योगेन्द्र सिंह ने खुलासा किया कि मुखबिर की सूचना पर घोरट रोड पर दबिश देकर एक बाइक पर सवार दो व्यक्तियों से 1 किलो 300 ग्राम गांजा जब्त किया गया जिसकी कीमत 11हजार है,पकडे गए व्यक्ति ससुर दामाद है, पुलिस ने दोनों आरोपियों पर NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया, न्यायालय में पेश कर भेजा जेल।