मंडला: माहिष्मती घाट पर नमामि नर्मदे महा आरती ट्रस्ट की पंच चौकी महा आरती के 1 वर्ष पूर्ण
Mandla, Mandla | Nov 1, 2025 मंडला में माहिष्मती घाट में नमामि नर्मदे महा आरती ट्रस्ट के द्वारा 1 नवंबर 2024 को देवउठनी ग्यारस के अवसर पर पंच चौकी महा आरती प्रारंभ की गई थी। शनिवार को देवउठनी ग्यारस के अवसर पर के पंच चौकी महा आरती के 1 वर्ष पूर्ण हुए। इस उपलक्ष पर माहिष्मती घाट में शनिवार को शाम 5:00 बजे चुनरी एवं कलश यात्रा दीपोत्सव रंगोली भव्य आतिशबाजी एवं भजन संध्या का आयोजन होगा।