ग्राम दहीरपुर,नजीबाबाद(बिजनौर) का राशन डीलर मोo जावेद पुत्र अलीहसन राशन देने में मासूम लोगों के साथ धांधलेबाजी करते हुए।
मैं मुर्शलीन निवासी ग्राम दहीरपुर थाना नांगल तहसील नजीबाबाद जिला बिजनौर उoप्रo आज सुबह जब राशन लेने लिए राशन डीलर मोo जावेद के घर राशन लेने गया, तो वहाँ मैने देखा कि हर बार की तरह इस बार भी राशन देते हुए धांधलेबाजी कर रहा था जिसकी मैने चुपके से वीडियो बना ली है। और जब मैंने इस धांधलेबाजी का विरोध किया तो राशन डीलर माेo जावेद ने मेरे साथ हाथापाई व बदतमीजी की जिसमें मेरा मोबाईल छीन कर तोड़ने धमकी भी दी।