भांडेर: दतिया रोड पर अज्ञात कार चालक ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक चालक घायल, गंभीर हालत में अस्पताल रेफर
Bhander, Datia | Sep 17, 2025 दतिया रोड पर एक अज्ञात कार चालक ने एक बाइक चालक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक चालक युवक घायल हो गया। वहीं घायल बाइक चालक बुधवार दोपहर 12 बजे इलाज के लिए भांडेर अस्पताल लाया गया। जहाँ उसे ग़म्भीर हालत में जिला अस्पताल रैफर किया गया है। जानकारी के अनुसार भांडेर निवासी घायल बाइक चालक मुकेश सेन अपनी बाइक से ग्राम बसवाहा से लौटकर वापिस घर आरहा था।