ज़मानिया: गाजीपुर गंगा घाट नगर पालिका का बोर्ड बना चर्चा का विषय, गंगा में बहते नाले के पानी के पास लगा 'कृपया गंदगी ना फैलाएं'
गाजीपुर में लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारी जोरों पर है। सोमवार की शाम को हजारों महिलाएं अस्तगामी सूर्य को अर्घ्य देंगी।नगर पालिका ने घाटों की सफाई,सुरक्षा और रोशनी के कड़े इंतज़ामों का दावा किया है।लेकिन इसी बीच एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसने पूरे प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।जहां नल का गंदा पानी गंगा में बह रहा है वही लगा कृपयागंदा ना करे