मछलीशहर: शांति नगर बाजार में वाहन की टक्कर से वृद्ध की हुई मौत
सुजानगंज के शांति नगर बाजार में सोमवार की दोपहर करीब 2 बजे वाहन की टक्कर से एक वृद्ध की मौत हो गई। 70 वर्षीय उदय राज मिश्रा निवासी देवापुर रमदेइया शांति नगर थे। बताते हैं कि वे सरकारी कोटे की दुकान से राशन लेकर लौट रहे थे, तभी शांति नगर तिराहे के पास किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।