बारुन: खेमदा से फरार चल रहे अभियुक्त को बारुण पुलिस ने किया जेल भेजना
बारुण थाना क्षेत्र के खेमदा बारुण से फरार अभियुक्त को बारुण पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि अभियुक्त के विरुद्ध सम्बन्धित न्यायालय से गैर जमानतीय वारंट निर्गत था।