पाकुड़: पाकुड़ जिले में कश्मीर ,असम व केरल के आइडी पर बन रहा है,आधार कार्ड।जांच में जुटी पुलिस #aadharcardfraud #pakur #duplicate
Pakaur, Pakur | Oct 12, 2025 पाकुड़ जिले में इन दिनों कश्मीर, उत्तर प्रदेश,असम,केरल और कर्नाटक राज्य के आइडी से आधार कार्ड बनाने का मामला सामने आया है। यह देश की सुरक्षा के लिए खतरा है, क्योंकि पाकुड़ जिला बांग्लादेश की सीमा के निकट है। पाकुड़ प्रखंड के ईशाकपुर निवासी तनवीर आलम ने इस गंभीर मुद्दे पर उपायुक्त को पत्र लिखा है।