बरेली: कोतवाली थाना क्षेत्र में सीडीओ आवास के पास होटल के बाहर कैम्फर के पानी हाथ धोने के स्टैंड को दरोगा ने पीटा
होटल के बहार रखे कैम्फर के पानी से हाथ धोना पड़ा महँगा।जीएसटी विभाग के स्टेनो को दरोगा ने की जमकर पिटाई।पीएसी की गाड़ी के पीछे ले जाकर दरोगा ने स्टेनो के जड़े कई थप्पड़।घटना के बाद जीएसटी अधिकारियों कर्मचारियों ने जमकर किया हंगामा।आरोपी दरोगा के खिलाफ कोतवाली में दी तहरीर।