नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में नक्सलमुक्त, शांत और विकसित बस्तर की दिशा में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। कई वर्षों तक नक्सली संगठन जिस ग्राम कुतुल को अपनी अघोषित राजधानी मानकर गतिविधियों का संचालन करते रहे, उसी कुतुल क्षेत्र की तस्वीर अब तेजी से बदल रही है। कुतुल से आगे बढ़ते हुए मात्र 6 किलोमीटर दूर ग्राम कोड़नार में पुलिस कैंप स्थापित किया गया है।