तमकुही राज: अमही गांव के युवक पर जानलेवा हमला, असलहे से फायरिंग की कोशिश नाकाम, तीन नामजद आरोपियों पर मुकदमा दर्ज
विशुनपुरा थाना क्षेत्र के अमही गांव में एक युवक पर जानलेवा हमला किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर पांच हमलावरों के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष आनंद कुमार ने बताया कि मामले में पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और नामजद आरोपियों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।