कुर्सेला में पुलिस ने गोडाउन से मक्का चोरी कांड मामले का सफल उदभेदन करते हुए चोरी कांड में संलिप्त 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। कुर्सेला पुलिस ने शनिवार की संध्या लगभग 06 से 07 बजे के बीच सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए बताया है कि वादी कैलाश भगत पिता स्वर्गीय लखन लाल भगत साकिन टेंगरिया नगर पंचायत कुर्सेला थाना कुर्सेला के द्वारा आवेदन दिया गया था।