कोल: धेवती नगला में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, दहेज़ न मिलने पर पीट-पीट कर हत्या का आरोप
Koil, Aligarh | Sep 15, 2025 धेवती नगला में संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता की मौत हो गई। 22 वर्षीय पूजा की शादी 16 माह पूर्व धेवती नगला निवासी युवक के साथ हुई थी। आरोप है कि रविवार को ससुराल वालों ने पूजा से अतिरिक्त दहेज की मांग की थी। पूजा ने विरोध किया तो पीटकर उसकी हत्या कर दी।