गाडरवारा: ग्राम पंचायत बारहबड़ा में गली में गाय का कंगाल डाला हुआ है, सरपंच सचिव ध्यान नहीं दे रहे
मध्य प्रदेश नरसिंहपुर जिला गाडरवारा तहसील के अंतर्गत चीजली विकासखंड में आने वाली ग्राम पंचायत बारहवड़ा में, ग्राम में अंदर गली में गाय का कंगाल पड़ा हुआ है बदबू दे रहा है नागरिक परेशान नागरिकों द्वारा हमें आज जानकारी दी गई प्रशासन ध्यान दें सरपंच सचिव ध्यान नहीं दे रहे। गाय का कंगाल उठाया जाए नागरिकों ने रखी मांग।