बानो: जराकेल में आयुष विभाग ने लगाया स्वास्थ्य जांच शिविर, 42 मरीजों की जांच कर मुफ्त दवाइयां बांटी
Bano, Simdega | Oct 22, 2025 बानो के जराकेल गांव में आयुष विभाग सिमडेगा के निर्देश पर स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन बुधवार को आयोजित किया गया, शिविर में डॉ जावेद आलम के नेतृत्व में 42 से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य जांच कर निशुल्क दवा का वितरण किया गया, शिविर में आयुर्वेदिक एवं युनानी चिकित्सा पद्वति से सम्बंधित विस्तृत जानकारी दी गई, शिविर में औषधीय पौधौ का भी वितरण किया गया।