हिसार: भाटला बस स्टैंड पर ₹1 लाख की लूट के 3 आरोपी 72 घंटे में गिरफ्तार, नकदी और बाइक बरामद
Hisar, Hissar | Nov 7, 2025 पुलिस अधीक्षक हांसी अमित यशवर्धन के दिशा-निर्देशानुसार जिला भर में अपराधों पर लगाम लगाते हुए पुलिस चौकी भाटला ने 72 घटों में गांव भाटला से 1 लाख रुपए छिनने मामले में तीन आरोपी रोहित पुत्र सतीस,आशु पुत्र सुरेन्द्र व अजय पुत्र सुरेश निवासी सिघंवा राघों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस चौकी भाटला इन्चार्ज सब इंस्पेक्टर धोलू राम ने बताया कि आरोपिय