विजयपुर: खाद की किल्लत से नाराज़ किसानों ने किया चक्काजाम, प्रशासन के आश्वासन के बाद विरोध खत्म
विजयपुर में शुक्रवार सुबह खाद की किल्लत को लेकर किसानों का आक्रोश फूट पड़ा। आवश्यक खाद न मिलने से नाराज किसानों ने सुबह करीब 8:30 बजे कुंवारी नदी पुल पर चक्काजाम कर दिया। इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। स्कूली बच्चे, कर्मचारी और आमजन को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। करीब बीस मिनट तक चले इस जाम से यातायात पूरी तरह ठप रहा।