चरखारी: ग्राम गुढ़ा में सादा कपड़ों में जुआ पकड़ने पहुंची पुलिस और ग्रामीणों के बीच हुई छीना-झपटी, वीडियो हुआ वायरल
गुढ़ा में उस समय हंगामा मच गया जब सादा वर्दी में पहुंची पुलिस टीम और ग्रामीणों के बीच जुए के फड़ पर छीना-झपटी शुरू हो गई। जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। मामला तब बिगड़ गया जब ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों को आम व्यक्ति समझकर उन्हें घेर लिया। इस पूरे प्रकरण ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने कुछ लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है।