टेहरोली: भड़ोकर में जल संसाधन के वरिष्ठ अधिकारियों ने इक्रीसैट के जल संचयन कार्य का निरीक्षण किया
इक्रीसेट द्वारा टहरौली तहसील में संचालित वर्षा जल संरक्षण,क्षीण भूमि सुधार एवं फसल उत्पादकता बढ़ाने संबंधी परियोजना का निरीक्षण करने हेतु भूमि संसाधन विभाग से पारित आदेश के क्रम में देश के छह विभिन्न राज्यों से वाटरशेड विकास बोर्ड के वरिष्ठतम अधिकारी परियोजना क्षेत्र के भ्रमण पर पहुंचे कर निरीक्षण कर कम लागत वाले कार्य की सराहना की है |