हनुमानगढ़: जिले की नोहर फीडर में पानी घटने से गेहूं-जो की बिजाई पर पड़ रहा असर, फतेहाबाद ब्रांच में पानी कम होने से किसान परेशान
हनुमानगढ़ जिले की नोहर फीडर में पानी की आवक कम होने से जिले के किसानों की सिंचाई की बारियां प्रभावित हुई है। सिंचाई विभाग के अनुसार फतेहाबाद ब्रांच में पानी घटने के कारण नोहर फिडर में पानी कम किया गया है। इससे रेगुलेशन में चल रही नहर और कर्मशाना ढंढेला भगवान माइनर के किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।