नीमच नगर: ग्राम नवलपुरा में किसान ने नीलगाय के बच्चों को कुत्तों से बचाकर वन विभाग को सौंपा
सोमवार को शाम 5:00 बजे करीब एक किसान ने नीलगाय के दो नवजात बच्चों को कुत्तों के हमले से बचाया और उन्हें सकुशल रेस्क्यू कर वन विभाग को सौंपा है। नीमच-सिंगोली रोड़ स्थित ग्राम नवलपुरा के किसान शिवदयाल नागदा ने बताया कि वे खेत पर थे। इसी दौरान खेत में ही उनकी नज़र नीलगाय के दो बच्चों पर पड़ी। वे कुछ देर पहले ही जन्में थे। नीलगाय जन्म देने के बाद शायद उन्हें छोड़