कोंडागांव: NH-30 केशकाल की बदहाल सड़कों को लेकर जन आक्रोश,बुधवार को नगर की सभी दुकान रहेगी बन्द,शनिवार को चक्काजाम <nis:link nis:type=tag nis:id=Jansamasya nis:value=Jansamasya nis:enabled=true nis:link/>
कोंडागांव जिले के NH-30 केशकाल की जर्जर सड़क को लेकर स्थानीय व्यापारियों व नगर वासियों ने शासन प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलने शुरू कर दिया है, रविवार देर शाम को पूरे नगरवासियों ने स्थानीय बस स्टैंड में एक बैठक निर्णय लिया है कि बुधवार को नगर की सभी दुकाने बन्द करने और शनिवार को चक्काजाम करेंगे । जिसके लिए नगरवासी एसडीएम को ज्ञापन सौपेंगे।