शिविर में कुल 120 मरीजों की आंखों की गहन जांच की गई और जांच के उपरांत ऑपरेशन के योग्य पाए जाने वाले 20 मरीजों को ऑपरेशन के लिए सीतापुर आंख अस्पताल ले जाया गया जहां पर उनका ऑपरेशन किया जाएगा। शिविर में उपस्थित डॉक्टर ज्योत्सना वर्मा ने मरीजों को आंखों की देखभाल, साफ-सफाई और समय-समय पर जांच कराने के प्रति भी जागरूक किया गया।