अमौर: दुलालगंज मदरसा के समीप जांच के दौरान एक बाइक सवार को शराब की खेप के साथ किया गया गिरफ्तार
Amour, Purnia | Dec 28, 2024 अमौर थाना क्षेत्र के दुलालगंज मदरसा के समीप वाहन चेकिंग के क्रम में एक बाइक सवार को शराब की खेत के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अवर निरीक्षक प्रदीप कुमार ने शनिवार कि शाम चार बजे बताया कि बाइक संख्या बीआर 11 एजेड 1537 मैं सवाल एक व्यक्ति पुलिस को देखते ही बाइक घुमा कर भागने लगा जिसे तैनात पुलिस के जवान ने खड़े कर पकड़ लिया। जांच किए जाने पर बाइक सवार के