शुक्रवार शाम करीब 7 बजे थाना बीजादेही में ग्राम फोफ्लिया निवासी रूपलाल मवासे और दिनेश कासदे ने गंभीर शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में बताया गया कि गांव के 16 मजदूरों को ठेकेदारों के माध्यम से कर्नाटक में गन्ना कटाई के काम पर ले जाया गया, जहां उन्हें कम मजदूरी दी जा रही थी और वापस भी नहीं आने दिया जा रहा था जिसका पुलिस ने रेस्क्यू कर सुरक्षित घर पहुंचाया।