हसनपुर: पंडित महेश चंद्र शर्मा ने वैदिक विधि-विधान के साथ आरती उतारी
हसनपुर शिवाला परिसर स्थित प्राचीन श्री राम, लखन, जानकी एवं हनुमान मंदिर में भक्ति भाव से आरती का आयोजन किया गया। मंदिर प्रांगण में जब पूज्य पंडित महेश चंद्र शर्मा ने वैदिक विधि-विधान के साथ आरती उतारी, तो पूरा वातावरण घंटा-घड़ियाल की मधुर ध्वनि, तालयंत्रों की गूंज और भक्तिमय स्वर लहरियों से गूंजायमान हो गया।