गोरखपुर: "मधुशाला नही, पाठशाला चाहिये"
"मधुशाला नही, पाठशाला चाहिये" "एक विद्यालय का निर्माण सैकड़ों जेलों को बंद करने के बराबर होता है, एक विद्यालय को बन्द करने का मतलब होता है हजारों अपराधी बनाना है " BJP सरकार द्वारा यूपी में 27 हज़ार सरकारी स्कूल बंद किए जाने के फ़ैसले के ख़िलाफ़ आज गोरखपुर में Aap का हल्ला बोल🔥 'एक भी स्कूल बंद नहीं होने देंगे, शिक्षा का अधिकार छीनने नहीं देंगे।' #SaveSarkariSchools