जसवंतनगर: शिवपाल सिंह महाविद्यालय में विधिक सेवा दिवस मनाया गया, प्रबंधक विश्वनाथ प्रताप सिंह और सोनू यादव रहे मौजूद
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जनपद न्यायाधीश एवं प्राधिकरण अध्यक्ष रजत सिंह जैन के निर्देशन में शिवपाल सिंह महाविद्याल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। अपर जिला जज एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव रूपेंद्र सिंह टोंगर ने बताया कि विधिक सेवा प्राधिकरण समाज के कमजोर, गरीब और वंचित वर्गों को निःशुल्क कानूनी सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।