तामिया: तामिया में पहली बार सर्व समाज एकजुट होकर मंदिरों में दीप प्रज्ज्वलित किया
तामिया में कल दिन सोमवार 20 अक्टूबर रात 10:00 बजे इतिहास में पहली बार सर्व समाज द्वारा एकजुट होकर दीप प्रज्वलित दीपावली किया अवसर पर किया गया जानकारी के मुताबिक इस दौरान बड़ा देव मंदिर ललिता मंदिर बिरसा मुंडा मंदिर शानी मंदिर सभी उपस्थित को द्वारा पहुंच गया और एकता का परिचय देते हुए सैनिकों को याद किया गया।