मेदिनीनगर (डालटनगंज): सदर थाना पुलिस ने पोखराहा खुर्द में चोरी-लूट के अभियुक्त के घर इश्तेहार चिपकाया, कुर्की जब्ती की तैयारी
मेदिनीनगर सदर थाना क्षेत्र के पोखराहा खुर्द में सदर थाना प्रभारी लालजी के नेतृत्व में एएसआई नबी अंसारी ने मंगलवार शाम 5 बजे फरार अभियुक्त जगु राम उर्फ जगा राम पिता विजय राम के घर इश्तेहार चिपकाया है। जगु राम पर वर्ष 2024 में सदर थाना में चोरी-लूट करने का मामला दर्ज है। पुलिस को इसकी काफी दिनों से तलाश है।