जरीडीह: जरीडीह पुलिस ने अभियुक्त संतोष कुमार हँसदा को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा
बोकारो जिला के जरीडीह पुलिस ने जरिडीह थाना कांड संख्या-117/2025 दिनांक -23/10/2025 धारा-96 बी0एन0एस0 में अपहरित नाबालिक बच्ची को द्वारा बरामद किया गया साथ ही कांड के प्राथमिकी अभियुक्त संतोष कुमार हँसदा उम्र 25 वर्ष पिता -महाराज मांझी @ बुरगा मांझी सा0 कुसूल मुंडू खूंटरी थाना-जरिडीह जिला -बोकारो को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। साथ ही प