बांका: सिमरामोड़ के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत, शव की नहीं हो पाई पहचान
Banka, Banka | Nov 1, 2025 सिमरामोड़ के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं मृतक की पहचान नहीं हो पाई। पुलिस ने शनिवार की सुबह 11:00 बजे शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बताया गया कि सिमरामोड़ के पास किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर फरार हो गया था।जिसके बाद जख्मी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां चिकित्सक ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।