सहजनवां ब्लाक के दक्षिणांचल में इन दिनों बंदरों का आतंक इस कदर बढ़ गया है कि दुर्गा नगर चौराहे के दुकानों में घुसकर कर ये बन्दर सामान को खाने के साथ साथ तितर बितर कर देते हैं तथा फल के दुकान दारों को परेशान कर दिये है। यही नहीं यदि इन बंदरों को लाठी डंडा लेकर मारने की कोशिश दुकानदार करते हैं तो ये बंदर काटने के लिए दौड़ा लेते हैं।