संभल: संभल के कोतवाली एमजीएम डिग्री कॉलेज के पास देर रात एक शराबी युवक ने जमकर किया हंगामा, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई
संभल कोतवाली के डिग्री कॉलेज के पास एक व्यक्ति ने जमकर हंगामा किया युवक ने सड़क पर आकर वाहनों को रोकना शुरू कर दिया साथ ही राहगीरों से अभद्र व्यवहार किया गया।इस ही को लेकर एक युवक की उससे तू तू मैं मैं भी हुई आप देख सकते हैं तस्वीरों में एक व्यक्ति ने कुर्सी उठाई तो उसने उसके ऊपर उसने बोतल से बार करने की कोशिश की।