ढाका: लापता हुई नवविवाहिता ने पंद्रह दिन बाद ढाका स्थित एसडीजेएम कोर्ट में किया सरेंडर, 183 का बयान कराया गया दर्ज
पन्द्रह दिन पूर्व से गायब एक नवविवाहिता ने सोमवार को सिकरहना स्थित एसडीजेएम कोर्ट में सरेंडर किया। जहां एसडीजेएम के समक्ष उसका 183 का बयान दर्ज कराया गया, फिर न्यायालय के आदेशानुसार उसे मेडिकल जांच के लिए मोतिहारी भेजा गया। उक्त महिला ढाका थाना के सरूपा गांव की निवासी है, जबकि उसका मायका जितना थाना क्षेत्र बताया गया है। बरामदगी के प्रयास में जुटी थी पुलिस।