पानसेमल: बड़वानी कलेक्टर ने पानसेमल में SIR कार्य का अवलोकन किया, कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए
पानसेमल जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्रीमती जयतिसिंह के निर्देशन में SIR कार्य जारी है,मंगलवार को शासकीय महाविद्यालय भवन में विधानसभा क्षेत्र के SIR कार्य की समीक्षा की गई जानकारी के अनुसार उन्होंने कहा कि ऐसे BLO जिनके द्वारा पुनरीक्षण कार्य में प्रगति कम की जा रही है,उन्हें निर्देशित किया की समय सीमा में किया जाए।SDM रमेश सिसौदिया ने जानकारी दी है।