करनैलगंज: परसपुर पुलिस ने चोरी का माल और अवैध चाकू के साथ शातिर चोर बुधराम को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा
परसपुर थाना पुलिस ने चोरी के दो बैटरा और एक अवैध चाकू के साथ शातिर चोर बुधराम पुत्र शेर बहादुर को गिरफ्तार किया है। बुधवार 5 बजे परसपुर थाना प्रभारी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी चोरी का सामान बेचने जा रहा है। घेराबंदी कर उसे भौरीगंज मोड़ से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया गया है।