झुंझुनू: गुढा थाना अंतर्गत कैड गांव में एसबीआई बैंक के सामने पूर्व उप प्रबंधक ने आत्मदाह का किया प्रयास
झुंझुनू के गुढा थाना अंतर्गत कैड गांव में SBI बैंक के सामने बुधवार दोपहर 1: के आसपास पूर्व उप प्रबंधक पवन कुमार ने आत्मदाह का प्रयास किया मगर वहां पर मौजूद लोगों की समझाइश और उनके चौकन्ना रहने से यह बड़ा हादसा टल गया गुढा थाना इंचार्ज राम मनोहर ठोलिया भी मौके पर पहुंचे व उप प्रबंधक को समझाइश कर वहां से उठाया बताया जा रहा है उनकी मानसिक स्थिति सही नहीं हे