पाकुड़ के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चांदपुर इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट पर रविवार करीव तीन बजे नव-निर्मित ऑटो–टोटो स्टैंड का उद्घाटन डीसी मनीष कुमार डीटीओ मिथिलेश कु, चौधरी, एसडीओ साइमन मरांडी ने हरी झंडा दिखाकर किया। यह स्टैंड वर्षों से चली आ रही मांग पर बनाया गया है। डीसी ने चालकों से यातायात नियमों के पालन, शहर को जाम व अतिक्रमण मुक्त रखने की अपील की ।